Friday, October 16, 2009

सफ़ेद खेत में काले बीज

हर भाषा की अपनी एक सुन्दरता है। देस और परदेस की अलग-अलग भाषाओ को जानने-पहचानने की ललक में इधर-उधर को तांक-झाँक करता रहता हूँ । कई मर्तबा बड़ी मज़े की चीज़ें जानने मिल जाती हैं। ऐसे ही एक बार एक चीज़ पढ़ी थी उरांव भाषा के गीतों,मुहावरों के साथ पहेलियाँ। न जाने कबसे निशान लगा रखा है। आज यहाँ पेश किए देता हूँ।

चलिए एक खेल खेलते हैं। पहले सिर्फ़ पहेलियाँ सुनाऊंगा और उनके जवाब अपने पास ही रखूंगा। बस एक हफ्ते। मतलब आज शुक्रवार है सो अगले गुरूवार को जवाब भी लिख दूंगा। इस बीच ज़रा आप भी तो ट्राई मारें। मुझे लगता है आप में से कुछ लोग तो पक्के में जानते ही होंगे। बस सिर्फ़ मौज-मज़े के लिए।

तो हो जाए।

सफ़ेद खेत में काले बीज

ऊपर आग नीचे पानी

पहाड़ पर गाछ और गाछ पर बुलबुल का खोंता

जन्मा तो बड़ा, बूढा हुआ तो छोटा

गाय जन्मावे हड्डी, हड्डी जन्मावे बछडा

छोटा बगीचा बड़ा फूल

सफ़ेद मुर्गी छींटती है, काली मुर्गी बटोरती है

राजा की धोती कौन नापे


अच्छा हां , यह असल का हिन्दी अनुवाद है। तो बस हो जाए।

6 comments:

  1. दिवाली की हार्दिक ढेरो शुभकामनाओ के साथ, आपका भविष्य उज्जवल और प्रकाशमान हो .

    ReplyDelete
  2. राजकुमार जी, पहली तो नहींसोच पाई लेकिन दूसरी पहेली का जवाब लालटेन, छटवीं का गोभी और अन्तिम शायद धुंआ...कोशिश करूंगी कि सबके हल मिल जायें.
    दीपावली की बहुत-बहुत शुभकामनायें.

    ReplyDelete
  3. दीपो के इस त्यौहार में आप भी दीपक की तरह रोशनी फैलाए इस संसार में
    दीपावली की शुभकामनाये
    पंकज मिश्र

    ReplyDelete
  4. पहली नज़र में दूसरी पहेली का हल तो सूझ ही आया : हुक्का ।

    पहेलियों की अच्छी प्रस्तुति ।

    http://gunjanugunj.blogspot.com

    ReplyDelete
  5. दीपक भी सही है, दूसरी पहेली का जवाब !
    पहली पहेली का जवाब कपास हो सकता है ।
    राजा की धौती धोबिन नापे ।

    आप ही सही जवाब दीजिए !

    ReplyDelete