
एलेन गिंसबर्ग अपनी प्रसिद्ध कविता 'अमेरीका' (अमरीका) का जिस तरह पाठ करते थे, उसे सुनकर कविता की ताकत का अंदाजा होने लगता है। एक कवि किस तरह अपने देश, अपने समाज की अवांछित स्थितियों, प्रवृतियों के विरुद्ध अपनी कविता को एक असरदार हथियार की तरह इस्तेमाल कर सकता है, यह कविता उसी की एक मिसाल है।
पिछली बार कुछ मित्रों ने प्लेयर की शिकायत की थी। मेरा अनुरोध है की अगर मोज़िला पर यहाँ प्लेयर दिखाई न दे तो प्लीज़ एक्स्प्लोरर का इस्तेमाल कर देखें।